गृहमंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ आगमन को लेकर मुख्यमंत्री को रतिया दौरा करना पड़ा रद्द

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 10:09 AM (IST)

रतिया:  रतिया में महान क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर भले ही इंद्र देवता ने मेहर रखते हुए प्रशासन की प्रार्थना को स्वीकार कर लिया था, लेकिन कार्यक्रम से करीब 12 घंटे पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का रतिया आगमन दौरा रद्द होने के कारण रतिया क्षेत्रवासियों के अरमानों पर पानी फिर गया। आज मौसम भी कार्यक्रम के अनुकूल रहा और सुबह बूंदाबांदी के पश्चात मौसम खुशगवार हो गया। देश के गृहमंत्री अमित शाह के आज चंडीगढ़ आगमन को लेकर मुख्यमंत्री को अपना दौरा रद्द करना पड़ा और रात्रि के समय ही हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल को अपना प्रतिनिधित्व नियुक्त करते हुए इस कार्यक्रम में भेजने का फैसला कर दिया। 

मुख्यमंत्री के इस राज्यस्तरीय महासम्मेलन के आगमन को लेकर पिछले 15 दिनों से ही प्रशासन दिन-रात शहर को चकाचौंध करने में लगा हुआ था और जहां तक की एक दिन पहले ही शहर में हुई लबालब बारिश के पानी की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के लिए अधिकारी वर्षा में ही सड़कों पर नजर आ रहे थे, पर रात्रि को करीब 10 बजे जैसे ही मुख्यमंत्री के दौरे के रद्द होने की सूचना पूरे जिला फतेहाबाद में पहुंची तो जहां पिछले 15 दिनों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के आयोजक हरियाणा कंबोज सभा के अलावा सी.एम. के आगमन को लेकर चकाचौंध करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के चेहरों पर मायूसी छा गइ । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static