Railway News:  जींद रूट की दो ट्रेनें रद्द, 3 बीच रास्ते में रद्द... यात्रियों को हो रही परेशानी, सामने आई बड़ी वजह

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 10:47 AM (IST)

जींद: दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर शकूरबस्ती के पास बुधवार को मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण जींद रूट से होकर चलने वाली दो मेमू ट्रेनें रद्द कर दी गई। वहीं, तीन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया। यह ट्रेनें शकूरबस्ती और बहादुरगढ़ तक ही चलीं।

जींद रेलवे जंक्शन के अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि शकूरबस्ती में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण नई दिल्ली-जींद मेमू ट्रेन रद्द कर दी गई। यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 9:40 बजे चलती है और जींद से वापस जाती है। ट्रेन रद्द होने से जींद- नई दिल्ली मेमू ट्रेन नहीं चली

उन्होंने बताया कि जींद से होकर चलने वाली श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस शकूरबस्ती में शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गई। वहीं, दिल्ली-जाखल पैसेंजर ट्रेन को बहादुरगढ़ तक चलाया गया। इसी तरह जींद से होकर गुजरने वाली दिल्ली-कुरुक्षेत्र डीएमयू ट्रेन शकूरबस्ती से वापस आई। ये तीनों ट्रेन नहीं दिल्ली नहीं जा सकी। इस वजह से पंजाब के यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जींद-दिल्ली रूट पर काफी यात्री सफर करते हैं। इसमें ज्यादातर व्यापारी सामान ट्रेन के माध्यम से ही लाते हैं। ट्रेन दिल्ली नहीं जाने से दैनिक यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई।  

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static