दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रैस में मोहड़ी स्टेशन के पासयात्रियों ने करवाई प्रसूता की डिलीवरी

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 12:33 PM (IST)

अम्बाला छावनी (हरिंद्र): रेलवे की लापरवाही से दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रैस में सफर करने वाली प्रसूता की जान जोखिम में आ गई। पानीपत रेलवे स्टेशन के पास प्रसव पीड़ा होने के बाद भी न तो ट्रेन को बीच रास्ते रोकने की कोशिश की गई और न ही प्रसूता को कोई उपचार मुहैया करवाया गया। इसके चलते अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन से पहले ही प्रसूता ने बच्चे को जन्म दे दिया।

गंभीर अवस्था में दोनों को सिविल अस्पताल भेज दिया गया। बच्ची के पिता महाराष्ट्र के उसलापुर निवासी बुद्देश्वर ने बताया कि ट्रेन नंबर 18215 से वह  गर्भवती पत्नी और मां के साथ जम्मू जा रहे थे। बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे उन्होंने उसलपुर से ट्रेन पकड़ी थी। गुरुवार सुबह तक  उसकी पत्नी की हालत ठीक थी। लेकिन पानीपत पहुंचते ही अचानक  प्रसव पीड़ा होने लगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static