यमुनानगर: छत से गिरने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए लापरवाही के आरोप

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 03:35 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में एक दर्दनाक हादसे में डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा घर की छत से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए और सही इलाज न मिलने की बात कही।

बच्चे की मौत से मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल

परिवार यमुनानगर के रूपनगर कॉलोनी का रहने वाला है। सुबह 11:00 के करीब बच्चा छत से नीचे गिर जाता है। परिजन हादसे के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन समय पर और सही इलाज नहीं मिला, जिस कारण उनके बेटे की जान चली गई। बच्चे की मौत से मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को गंभीरता से नहीं लिया और जरूरी उपचार में देरी की गई। इसी को लेकर गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और जिम्मेदार डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया।

PunjabKesari

डॉक्टरों ने इन आरोपों को बताया गलत 

वहीं अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों ने इन आरोपों को गलत बताया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा दूसरे हॉस्पिटल से रेफर हो कर आया था। बच्चे के सिर में गंभीर चोट थी और उसकी हालत बेहद नाजुक थी। डॉक्टरों के अनुसार, परिजनों को बच्चे की गंभीर स्थिति के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी और हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन चोट ज्यादा होने के कारण बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और सूचना मिलने पर यहां पहुंच कर मामला शांत करवाया गया है। हुड्डा थाना प्रभारी प्रमोद वालिया ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत परिजनों के द्वारा नहीं दी गई है। यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत दी जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static