दु:खद: बाल्टी में गिरने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत, पिता सेंक रहे थे अलाव, मां खा रही थी खाना
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 11:03 AM (IST)
बहादुरगढ़ : मकर संक्रांति वाले दिन गांव सराय औरंगाबाद में पानी की बाल्टी में औंधे मुंह गिरने से करीब डेढ़ वर्षीय बच्चे आदित्य की मौत हो गई। जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश निवासी मदन परिवार सहित सराय औरंगाबाद में रहता था और पेंट का काम करता है। बुधवार को मदन अलाव सेंक रहा था और उसकी पत्नी कमरे में खाना खा रही थी।
इसी दौरान बेटा आदित्य खेलते-खेलते रसोई घर में जा पहुंचा। काफी देर तक जब आदित्य दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रसोई घर में देखा तो आदित्स औंधे मुंह पानी की बाल्टी में गिरा हुआ था। उन्होंने तुरंत उसे संभाला मगर तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल लेकर गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सैक्टर-6 थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)