ट्रेन में चाय पीते ही बच्चे की मौत, मृतक की मां ने कहा- बेटे ने चाय पी और...
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 09:51 PM (IST)
अंबाला : परिवार के साथ ट्रेन में दिल्ली से लुधियाना जा रहे बच्चे की तबीयत सफर के दौरान अचानक बिगड़ गई। बताया गया कि यात्रा के दौरान चाय पीने के बाद बच्चे को उलझन महसूस होने लगी। कुछ देर बाद जब उसने पानी मांगा, तो वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन और सहयात्री तुरंत हरकत में आए और स्थिति बिगड़ती देख उसे अंबाला छावनी स्टेशन पर उतारकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की पहचान दिल्ली निवासी रोबिन के रूप में हुई है। बच्चे की मां पूजा ने बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान रोबिन ने चाय पी थी और इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जब उसने पीने के लिए पानी मांगा तो अचानक वह बेसुध हो गया।
परिवार में शोक

शनिवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। इस घटना से परिवार शोक में है। फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने मामले की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)