यमुनानगर में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, खेलते-खेलते तालाब के किनारे पहुंच गया था मासूम
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 08:02 AM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के गांव ससौली में 6 साल का बच्चा घर के बाहर खेल रहा था कि खेलते खेलते वह गांव के बाहर बने हुए तालाब के किनारे पर पहुंच गया मिट्टी से पांव फिसला और बच्चा तालाब में जा गिरा। बच्चे को तालाब में गिरते ही ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तालाब में पानी गहरा होने के कारण महिलाएं बच्चे को बचा नहीं पाई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन गोताखोरों की मदद से तालाब तक पहुंचा और मासूम बच्चे को बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जैसे ही मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा तभी ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे। बाद में प्रशासन ने तालाब बनाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया और तब जाकर ग्रामीण सड़क से हट गए। हालांकि ग्रामीणों ने यह साफ कर दिया है कि अगर पुलिस ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नही की तो वह फिर सड़क पर आ जाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)