रेलवे स्टेशन फुट ओवरब्रिज में उतरे करंट की चपेट में आया बच्चा, मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 08:19 PM (IST)

नारनौल (भालेंद्र यादव): नारनौल के निजामपुर रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज में करंट लगने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर भी करीब 5 घण्टे बाद जीआरपी पुलिस पहुंची और शव को उतारा। 

उत्तरप्रदेश के दादरी से मुंबई को जाने वाले डेडिकेटेड वैस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर रेलवे ट्रेक पर निजामपुर स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज में आए करंट ने छिलरो गांव का 14 वर्षीय गोविंद को मौत की नींद सुला दिया। गोविंद आज अपने गांव छिलरो से निजामपुर में घर का सामान लेने आया था और ब्रिज में करंट फैला था जिसकी किसी को भनक नहीं थी।

बताया जा रहा है कि डेडिकेटेड वैस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर रेलवे ट्रेक को बनाने का काम एलएनटी कंपनी को सौंपा गया है, जिसका काम अभी पूरा भी नहीं हुआ है, जबकि 2019 को 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्धघाटन भी कर चुके हैं। 

वहीं मामले की सूचना पाकर भी करीब पांच घण्टे तक जीआरपी पुलिस नहीं पहुंची। बाद में लोगों के जनाक्रोश के बाद पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static