ऐलनाबाद में महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने नाबालिग लड़की की रुकवाई शादी

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 09:24 AM (IST)

ऐलानाबाद (सुरेंद्र सरदाना) : ऐलनाबाद के गांव हिमायुखेड़ा में उपायुक्त पार्थ गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा अग्रवाल व पुलिस विभाग की टीम ने शुक्रवार को नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई और परिजनों को लड़की के बालिग होने पर ही शादी करने के बारे में समझाया।


परिजनों ने बालिग होने पर ही शादी करने पर जताई सहमति 

जिला संरक्षण एंव बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव हिमायुखेड़ा में नाबालिग लड़की की शादी रखी गई है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम जिसमें महिला कांस्टेबल प्रीति व कृष्ण एसआई को शामिल कर गांव में मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दो लड़कियों की शादी रखी गई थी। परिजनों से कागजात लेकर जांच की गई तो एक लड़की नाबालिग पाई गई। परिजनों को समझाया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत लड़की की  विवाह आयु सीमा 18 साल निर्धारित की गई है तथा इससे पहले विवाह करना कानूनन अपराध है। लड़की के परिजनों ने बालिग होने पर ही शादी करने पर सहमति जताई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static