सरकारी स्कूलों के बच्चों को इस दिन मिलेंगी किताबें, CM Saini से दिए आदेश
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 11:47 AM (IST)

चंडीगढ़: सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को 15 अप्रैल तक पाठ्य पुस्तकें मिल जाएंगी। वहीं, प्राइवेट विद्यालयों के छात्र किसी भी दुकान से अपनी पुस्तक खरीद सकते हैं। छात्र किसी एक बुक शॉप से पुस्तक खरीदने के लिए बाध्य नहीं हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह आदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन को लेकर स्कूल, तकनीकी और उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दिया।
मुख्यमंत्री सैनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा- बजट भाषण में शिक्षा से संबंधित सभी घोषणाओं पर तेज गति से काम करना होगा। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर बोर्ड कक्षाओं के पिछले 10 वर्षो के प्रश्न पत्र व मॉक टेस्ट अपलोड किया जाएं, ताकि विद्यार्थी प्रश्न पत्रों का अध्ययन करके उसका लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश में इस वर्ष पूर्ण रूप से लागू किया जाए। अगर विद्यार्थी और शिक्षक अच्छा कार्य करेंगे तो उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के विद्यार्थियों में गणितीय सोच को बढ़ावा देने के लिए 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हरियाणा मैथ ओलंपियाड आयोजित करने व छठी से 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को इसरो, डीआरडीओ व भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र जैसे तकनीकी संस्थानों का भ्रमण करवाने के लिए जल्द ही एक रूप रेखा को तैयार करने के निर्देश दिए।