25 मिलियन अमरीकी डॉलर निवेश करेगी चीनी कम्पनी: गोयल

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 12:01 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि दोपहिया वाहनों के लिए ‘अलॉय व्हील’ के निर्माण क्षेत्र में ख्याति प्राप्त चीन की एक कंपनी मई 2018 से 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश करेगी। ‘वानफेंग ऑटो होल्डिंग ग्रुप’ नामक यह कम्पनी रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में पहले से स्थापित है और इस निवेश से कम्पनी के प्लांट की क्षमता दोगुनी हो जाएगी। इसके अलावा इसी कम्पनी ने 200 मिलियन अमरीकी डॉलर निवेश के साथ चारपहिया वाहनों के लिए ‘अलॉय व्हील’ निर्माण के लिए हरियाणा में एक अन्य प्लांट स्थापित करने की भी पेशकश की है।

गोयल ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में आज यहां हुई बैठक में ‘वानफैंग ऑटो होल्डिंग ग्रुप’ कम्पनी के अधिकारियों ने यह पेशकश की है। बैठक में कम्पनी की ओर से डैंगफें ग यू, जॉर्ज जिया और येंग हुइहुई उपस्थित थे।  उन्होंने बताया कि यह कम्पनी हिसार के एविएशन-हब में भी निवेश करने की इच्छुक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static