हांसी में चाइनीज डोर का भंडाफोड़, दुकानों से बरामद हुआ खतरनाक मांझा, मौके पर 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 07:38 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): हांसी पुलिस ने अवैध रूप से चाइनीज डोर (मांझा) बेचने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त व अपराध रोकथाम के लिए रामपुरा मोहल्ला, हांसी क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि शंकर लाल पुत्र विजय कुमार, निवासी डडल पार्क, रिंकु पुत्र सुभाष चन्द्र, निवासी रामपुरा मोहल्ला, सतीश पुत्र दीवान चंद, निवासी रामपुरा मोहल्ला, हांसी अपनी-अपनी दुकानों में अवैध रूप से चाइनीज डोर बेच रहे हैं। 

सूचना को विश्वसनीय मानते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकानों की तलाशी ली। इस दौरान आरोपी शंकर लाल की दुकान से 42 चरखी चाइनीज डोर तथा चाइनीज डोर भरने की मशीन (लोहे व लकड़ी की) बरामद की गई। आरोपी रिंकु की दुकान से 27 चरखी चाइनीज डोर तथा डोर भरने की मशीन बरामद हुई। आरोपी सतीश की दुकान से भी भारी मात्रा में चाइनीज डोर बरामद की गई। 

पुलिस ने सभी आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना शहर हांसी में मामला दर्ज किया है। बरामद चाइनीज डोर व अन्य सामान को पुलिस ने कब्जे में लिया है। आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static