चरखी दादरी के चिन्मय गर्ग ने HPSC में पांचवा रैंक किया हासिल, दादा का सपना किया पूरा
punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 02:09 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : दादरी में व्यवसायी का बेटा चिन्मय गर्ग ने दूसरी बार में एचपीएससी में सफतला हासिल करते हुए पांचवां रैंक प्राप्त किया है। घर पहुंचने पर परिजनों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई और बेटे की उपलब्धि पर गर्व करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जानकारी के मुताबिक चरखी दादरी की पुरानी अनाजमंडी के व्यवसायी विनय गर्ग का 23 वर्षीय बेटा चिन्मय गर्ग की प्राथमिक पढ़ाई शहर में ही हुई और बाद की पढ़ाई व आईआईएमटी कोटा से बीटेक परीक्षा पास की।
प्रशासनिक अधिकारी बनकर दादा का सपना किया पूरा
चिन्मय ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी बनकर दादा का सपना पूरा किया है। वह भविष्य में भी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता के लिए प्रयास करता रहेगा, अभी तो सिर्फ शुरुआत है। टारगेट यूपीएससी में अच्छा रेंक लाने का ही रहेगा। चिन्मय के अनुसार यूपीएससी की तीन बार परीक्षा दी, सफलता नहीं मिली तो दूसरी बार में एचपीएससी की परीक्षा पास कर खुशी हुई है। निजी कंपनी की नौकरी छौड़कर पढ़ाई की तो सफलता मिली है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर फिटनेस के साथ-साथ पढ़ाई पर ध्यान देने का आह्वान किया और कहा कि मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)