Jind: तनु ढांडा बनीं भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर, ऑल इंडिया में हासिल किया पांचवां स्थान

punjabkesari.in Sunday, Jun 15, 2025 - 03:08 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद की बेटी तनु ढांडा ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर पांचवां रैंक हासिल किया है। तनु के जींद पहुंचने पर सेक्टर-9 में उनका भव्य स्वागत किया गया। तनु का पैतृक गांव हिसार का मिर्जपुर है और वर्तमान में वह जींद के सेक्टर-9 में रहती हैं।

PunjabKesari

तीसरे प्रयास में हासिल की उपलब्धि 

तनु ने तीसरे प्रयास में यह शानदार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों के सहयोग को दिया। तनु ने बताया कि उन्होंने पिछले दो वर्षों तक पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित किया और सोशल मीडिया सहित अन्य गतिविधियों से दूरी बनाए रखी। उन्होंने सभी साक्षात्कार राष्ट्रीय भाषा हिंदी में दिए, जो गर्व की बात है।

PunjabKesari

तनु ने अपनी दिनचर्या के बारे में बताया कि वह सुबह दौड़ती थीं, दिनभर पढ़ाई करती थीं, घर के कामों में हाथ बटाती थीं और शाम को बैडमिंटन खेलती थीं। उन्होंने मोबाइल का उपयोग भी मुख्य रूप से पढ़ाई के लिए ही किया। तनु ने यह भी बताया कि वह पिछले दो वर्षों में रिश्तेदारों की शादियों जैसे सामाजिक आयोजनों में भी शामिल नहीं हुईं।

PunjabKesari

तनु ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने के बजाय अपने लक्ष्य पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सफलता के रास्ते में कठिनाइयाँ तो आती हैं, लेकिन सच्चा जुनून हो तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं लगती। तनु के पिता वीरेंद्र ढांडा जींद जिले के घोघड़िया गांव में टीजीटी गणित शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माँ मीनू कैथल जिले के किछाना गांव में जेबीटी शिक्षिका हैं। तनु की ट्रेनिंग 1 जुलाई से शुरू होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static