CIA ने अलग-अलग जगह 2 बदमाशों को किया काबू, किसी वारदात करने की फिराक में थे दोनों
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 10:12 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में सीआईए टीम ने दो बदमाशों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों के कब्जे से देसी पिस्तौल व 20 राउंड की गोली बरामद की गई है। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक सीआईए की टीमें अलग-अलग स्थानों पर गश्त पर थी। तभी टीम को सूचना मिली कि गांव कनुका मोड़ बस स्टैंड के पास एक आपराधिक किस्म का युवक खड़ा है और उसके पास हथियार भी है। टीम ने तुरंत कनुका मोड़ पर रेड की। इस दौरान युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे काबू कर लिया।
वहीं दूसरी तरफ सीआईए टीम ने औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में छापामारी करते हुए बस स्टैंड के पास से राजस्थान के जिला जयपुर निवासी सुभाष को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से देसी पिस्तौल व 10 राउंड कारतूस मिले।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
ज्वालामुखी में BJP की बैठक में हंगामा, एक-दूसरे पर भितरघात के आरोपों को लेकर आपस में उलझे कार्यकर्ता
