सीआईए पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, युवक की हत्या करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 08:42 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): सीआईए पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में दो आरोपी जेल भेजे जा चुके है।
सीआईए इंचार्ज ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर मामले में जांच का कार्य सीआईए जींद को सौंपा गया। अनुसंधान के दौरान हमलावरों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की गई। हमलावरों में शामिल आरोपी राहुल वासी खरकरामजी को गुप्त सूचना के आधार पर काबू कर लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसकी बारुराम के साथ दोस्ती है और वह हर्ष से पैसे मांगता था। जो हर्ष ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसे काफी भला बुरा कहकर उसकी बेईज्जती भी की। इसलिए उससे बदला लेने के लिए बारुराम के कहने पर उसने जितेन्द्र, सौरण के साथ मिलकर हर्ष को पीटने की योजना बनाई थी। योजना के तहत उसे होटल ब्लू स्टार के पीछे बुलाया गया जहां लोहे के पाईप,बांस के बिन्डों से उसे काफी चोटें मारी गई थी। इस मामले में चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उसे भी जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)