एमडीआर टीवी वार्ड के विरोध में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ की नारेबाजी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 09:55 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोहतक पीजीआई के बाद सोहना के नागरिक अस्पताल में एमडीआर टीवी का वार्ड बनाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन 24 मार्च को किया जाएगा, जिसे लेकर इलाके के मौजूद लोगों में रोष व्याप्त है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
मंगलवार को सोहना के नागरिक अस्पताल में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि किसी भी सूरत में सोहना के नागरिक अस्पताल की इमारत में बनाए जाने वाले एम डी आर टीवी वार्ड को नागरिक अस्पताल की इमारत में नहीं बनने दिया जाएगा। इसे किसी एकांत व दूसरे स्थान पर बनाया जाए क्योंकि इस वार्ड में यहां पर बनने से जहां इस छुआछूत की बीमारी से अस्पताल के अंदर आने वाले अन्य मरीजों को बीमारी का संक्रमण खेलेगा। वहीं नागरिक अस्पताल के अंदर कार्यरत डॉक्टर भी यहां से अपनी बदली करा कर चले जाएंगे, जिसे लेकर इलाके के लोग इसका विरोध जता रहे हैं और उनका कहना है कि किसी भी सूरत में सोहना के नागरिक अस्पताल में एमडीआर टीवी वार्ड नहीं खुलने दिया जाएगा।