नरवाना के केएम कॉलेज में दो गुटों में भिड़ंत, एक युवक की मौत, 1 घायल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 11:38 AM (IST)

जींद : जींद जिले के नरवाना स्थित केएम कॉलेज के पास सोमवार को रंजिश के चलते युवकों में भिड़ंत हो गई। जिसमें जमकर एक दूसरे पर लाठियों से हमला किया गया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच हमलावर मौके से भाग गए।
बताया जा रहा है कि गांव दनौदा निवासी मदन, मोहित, प्रवीण व चार-पांच अन्य युवक सोमवार को नरवाना के केएम कॉलेज में आए हुए थे। इसी दौरान दूसरे गुट ने उन पर हमला कर दिया। हमले में मदन व मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मदन को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)