रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों क्लर्क और कर्मचारी गिरफ्तार, होमगार्ड से जॉइनिंग की एवज में मांगी थी घूस
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 06:09 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर निगम में स्थित होमगार्ड कार्यालय से एक क्लर्क और एक फोर्थ क्लास कर्मचारी को ढाई हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों ने एक होमगार्ड की जॉइनिंग की एवज में रिश्वत मांग की थी। फिलहाल टीम उनसे पूछताछ में जुटी है।
इस मामले में पीड़ित होमगार्ड का कहना है कि पिछले काफी दिनों से क्लर्क उसकी रीजनिंग को लेकर उससे पैसे की डिमांड कर रहा था और बात ढाई हजार रुपए में तय की गई। हालांकि पैसे देने से पहले होमगार्ड ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को दी। जिसके बाद विजिलेंस विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीमों का गठन किया गया। जिसके बाद एक प्लान के मुताबिक दोनों रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से मामले के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)