क्लर्क भर्ती परीक्षा का फर्जी पेपर वायरल, पूछा गर्दन काट दूंगा ये शब्द किस महापुरुष के हैं

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 09:29 PM (IST)

हिसार: चुनावी माहौल को देखते हुए सोशल मीडिया पर राजनीतिक पार्टियों को बदनाम करने की साजिश शुरू हो चुकी है, जिसमें गलत पोस्ट और नेताओं के बारे में लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। रविवार को एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल रही, जिसमें एचएसएससी का एक प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि ‘गर्दन काट दूंगा तेरी’ ये शब्द किस महापुरुष के हैं? जवाब के 4 ऑप्शन में ए. ओपी चौटाला, बी. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, सी. दुष्यंत चौटाला, डी. मनोहर लाल हैं। जोकि बिल्कुल फेक है।

दरअसल, रविवार को क्लर्क भर्ती की परीक्षा थी। किसी ने पेपर में एक सवाल को एडिट कर शेयर कर दिया। एक सवाल हटा उसकी जगह दूसरा लगा दिया, जिसको लोगों ने देखते बिना पड़ताल किए ही वायरल करना शुरु कर दिया।

ऐसे पकड़ा गया झूठ: पेपर से छेड़छाड़ करने वाले ने हिंदी वाले विकल्प में प्रश्न में छेड़छाड़ की। लेकिन एचएसएससी के पेपर में हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में आमने-सामने सवाल होते हैं। बदले गए सवाल का फॉन्ट भी कुछ अलग है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static