Weather Update: हरियाणा में अगले 3 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल, इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 12:39 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा के कुछ जिलों में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानूमान के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मानसून एक्टिव रहेगा। इसी के चलते कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम भाग ने प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, हरियाणा में 9 जुलाई तक मानसून अधिक सक्रिय रहेगा। हरियाणा में 9 जुलाई को मानसून दक्षिण पूर्व से उत्तरी हिस्से में प्रवेश करेगा, जिससे कई इलाकों में बादल जमकर बरसेंगे। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके चलते इन इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।