Olympic में फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचने पर रवि दहिया CM मनोहर ने दी बधाई और शुभकामनाएं (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 08:53 PM (IST)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में 57 किलो भारवर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने पर रवि दहिया को बधाई देते हुए उन्हें स्वर्ण पदक की जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने एक सन्देश जारी कर कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि रवि दहिया स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढाएंगे।