सीएम फ्लाइंग ने की रेड, विदेशियों को सिम बेचने वाले दो काबू, इंटरप्रेटर की मदद से बिना दस्तावेज बेचते थे विदेशियों को सिम

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 07:05 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सीएम फ्लाइंग की टीम ने विदेशियों से दस्तावेज लिए बिना उन्हें मोबाइल सिम बेचने वाले दो आरोपियों को काबू किया है। यह सिम इंटरप्रेटर की मदद से बेची जाती थी। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 17 सिम, 6 लाख 43 हजार रुपए व 4724 यूएस डॉलर बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर यह लोग किसके नाम से सिम इश्यू कराते थे और अब तक कितने लोगों को यह सिम बेच चुके हैं।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सेक्टर-39 के मकान नंबर 408 की पहली मंजिल पर एक व्यक्ति विदेशियों को बिना दस्तावेज लिए मोबाइल सिम उपलब्ध कराता है। एक सिम देने के बदले वह 600 से एक हजार रुपए तक वसूलता है। इस पर टीम ने रेड कर एक युवक को काबू कर लिया। जिसकी पहचान दिल्ली निवासी मोहम्मद मुकीम के रूप में हुई।

 

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह अपने साथी मुमताज अहमद के जरिए यह सिम बेचता था। जिस पर पुलिस ने मुमताज अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया, जोकि इंटरप्रेटर का काम करता है। जांच के दौरान आरोपियों के कमरे से 17 मोबाइल सिम चालू हालत में व भारतीय करेंसी के 643500 रुपए के साथ ही 4724 यूएस डॉलर बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में केस दर्ज कराया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static