बहादुरगढ़ के लघु सचिवालय में CM फ्लाइंग की रेड, 2 पटवारी मिले नदारद
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 01:48 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ के लघु सचिवालय में सीएम फ्लाइंग सुबह सवेरे रेड करने पहुंची। सीएम फ्लाइंग की टीम ने कर्मचारियों के हाजिरी से संबंधित रजिस्टर चेक किए और गैरहाजिर कर्मचारियों का रिकॉर्ड चेक किया। चेकिंग के दौरान दो पटवारी कार्यालय से नदारद मिले। इतना ही नहीं करीब आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी अपने निर्धारित सीटों पर बैठे हुए नहीं मिले।
कर्मचारियों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस
बता दें कि सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने अनुपस्थित कर्मचारियों का रिकॉर्ड बनाकर आला अधिकारियों को भेज दिया है। इतना ही नहीं अनुपस्थित और अपनी सीट पर नहीं बैठे कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
एसडीएम अनिल कुमार यादव ने बताया कि अनुपस्थित दोनों कर्मचारियों से पूछा जाएगा कि वह कार्यालय क्यों नहीं आए। ऐसा भी हो सकता है कि अनुपस्थित पटवारी कहीं फील्ड में काम कर रहे हो लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों को उसकी अनुपस्थिति की सूचना नहीं थी।
पिछले लंबे समय से मिल रही थी शिकायत
दरअसल पिछले लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि लघु सचिवालय में कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते है जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब सीएम फ्लाइंग की रेड के बाद लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर कितना असर पड़ता है यह देखने वाली बात होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)