छोटी सी गलती... मूंगफली ने रोक दी नन्ही सांसें! फरीदाबाद में 2 मासूमों की आफत में डाली जान
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 11:35 AM (IST)
फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले में मूंगफली के दाने दो मासूमों की जान आफत में डाल दी। दोनों मासूमों की सांस की नली में मूंगफली का दाना फंस गया था। दोनों मासूमों को गंभीर हालात में अमृता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दूरबीन विधि से सांस की नली में फंसे मूंगफली के दाने को बाहर निकाला। एक बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि दूसरा बच्चा अस्पताल में ही एडमिट है।
बच्चों की सांस नली में फंसी मूंगफली
अस्पताल के प्रवक्ता पुनीत ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले 14 जनवरी को सुबह 1 साल के बच्चे को अस्पताल में लाया गया। बच्चे के परिजनों ने उसको करीब एक हफ्ते से खांसी और सांस लेने में दिक्कत बताई। मासूम की हालत बिगड़ती जा रही थी और उसका ऑक्सीजन स्तर गिर चुका था और बच्चा ठीक से सांस नहीं ले पा रहा था। बच्चे को तुरंत पीडियाट्रिक आईसीयू में भर्ती किया गया। जांच में पता चला कि बच्चे की दाईं मुख्य सांस की नली में मूंगफली का दाना फंसा हुआ है जिससे उसको सांस लेने में दिक्कत हो रही है। डाक्टरों ने दूरबीन विधि से सांस नली में फंसा मूंगफली का दाना निकाला। वहीं दूसरे मामले में एक ओर मासूम को गंभीर हालात में अस्पताल में 14 जनवरी को ही लाया गया। बच्चे को महज 40 प्रतिशत ऑक्सीजन ही पहुंच रही थी। स्कैन में पता लगा कि उसके बाएं फेफड़े में गहराई तक कोई मूंगफली का दाना फंसा हुआ है। उसके बाद डॉक्टरों ने मॉडर्न क्रायो थेरेपी (फ्रीजिंग तकनीक) का इस्तेमाल कर दाने को सुरक्षित बाहर निकाला।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)