10 स्थानों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, गलत आइडी बनाकर कहीं और से कर रहे थे संचालन

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 06:33 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम द्वारा 10 अलग अलग स्थानों पर शिकायत मिलने पर छापामारी की गई। जिसमें सीएम फ्लाइंग गुड़गांव सुनील कुमार, रेवाड़ी सचिन कुमार, चंद्र इंस्पेक्टर धर्मवीर इंस्पेक्टर व गुप्तचर विभाग नूंह की टीम ने तावडू, फिरोजपुर झिरका तथा रोजकामेव में 10 अलग अलग जगह पर टीम बनाकर एक साथ रेड की गई।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि सीएससी सेंटर किसी दूसरे की आईडी पर तथा आईडी की लोकेशन से दूसरी जगह चल रहे हैं। सीएससी सेंटर वाले सरकारी फीस न लेकर डॉक्यूमेंट बनाने में मनमानी फीस वसूलते हुए फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। तावडू में जनता मार्केट में तीन स्थानों पर रेड की गई जिसमें आईडी गांव सल्हाका, डिंगरहेडी, डालावास के नाम से बनी हुई थी लेकिन चला रहे जनता मार्केट में थे। इसी प्रकार पचगांव गोल चक्कर तावडू पर स्थित सीएससी सेंटर की आईडी गांव चिलावली के नाम से थी तथा हौज वाली मस्जिद के पास चल रही सीएससी सेंटर की आईडी मलहका का गांव की थी।

 

रोजका मेव थाना क्षेत्र के गांव महरौली की आईडी रोजका मेव में चल रही थी तथा दो आईडी रीवासन में चल रही थीं इसी क्रम में फिरोजपुर झिरका में भी सिविल लाइन रोड स्थित बेब सेंटर में रेड की गई। इस सीएससी सेंटर में रेड के दौरान जो भी फर्जी डॉक्यूमेंट तथा अनियमितता सामने आई हैं उनकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को आगामी कारवाई के लिए प्रेषित कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static