रेवाड़ी नगर परिषद कार्यालय में CM फ्लाइंग की रेड, 11 कर्मचारी मिले नदारद
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 01:48 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र) : बात भ्रष्टाचार की हो या फिर लेटलतीफी की। रेवाड़ी नगरपरिषद हमेशा सुर्खियों में रहती है, इसी कड़ी में अधिकारियों व कर्मचारियों की लेटलतीफी की शिकायतें मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम को मिल रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए आज सुबह सवेरे मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम नगरपरिषद कार्यालय पहुंची और सबसे पहले हाजरी रिजिस्टर को कब्जे में लिया तो पाया गया कि 50 में से 11 अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर मिले।
इसी कड़ी में पेंडिंग कार्यों की भी समीक्षा की गई, जिसकी रिपोर्ट सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र ही भेजी जाएगी। इस कार्यवाही के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)