जीएमडीए की जमीन पर कब्जा कर बनाया हुआ था स्क्रीनिंग प्लांट, सीएम फ्लाइंग ने पकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 05:37 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : रामपुरा से हयातपुर तक बनाई जा रही सड़क के निर्माण के लिए ठेकेदार ने जीएमडीए की जमीन पर कब्जा कर स्क्रीनिंग प्लांट बना लिया। इसके लिए प्रदूषण व खनन विभाग से भी अनुमति नहीं ली गई। सूचना मिलते ही सीएम फ्लाइंग की टीम मौके पर पहुंची और प्लांट संचालक को नोटिस जारी कर दिया है। 15 दिन का समय देते हुए जवाब तलब किया है। जवाब मिलने के बाद प्रदूषण विभाग की तरफ से कार्रवाई की जाएगी।

 

गुरुग्राम की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक को फॉलो करें।

https://www.facebook.com/GurugramKesari

 

सीएम फ्लाइंग अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें सेक्टर- 81 की विपुल लावण्य सोसाइटी के पास नवादा-नाहरपुर रोड पर स्क्रीनिंग प्लांट लगाया हुआ था। यहां ठेकेदार गौरव चौधरी व अनिल कुमार ने रामपुरा से हयातपुर तक सड़क बनाने के लिए करीब 67 करोड़ रुपए का ठेका लिया हुआ है। प्लांट में वेट और स्क्रीनिंग के लिए मशीनें लगी हुई हैं। इस पर टीम माइनिंग और पॉल्यूशन विभाग के अधिकारियों के साथ् मौके पर पहुंची। टीम ने जब प्लांट संचालक गौरव से पूछताछ की तो पाया कि इस प्लांट को चलाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है। यहां प्रदूषण विभाग के एसडीओ दिव्यांश कृष्णा ने उन्हें नोटिस जारी किया है। उन्होंने 15 दिन में जवाब देने के लिए कहा है। इसके अलावा माइनिंग विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारियों ने बताया कि माइनिंग विभाग से अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है। ऐसे में केवल पॉल्यूशन विभाग की तरफ से कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static