सीएम फ्लाइंग ने आरटीए में दलाली करने वाले तीन दलालों को धरा

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 10:30 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सीएम फ्लाइंग की टीम ने सचिवालय के बाहर रेड करते हुए आरटीए में दलाली करने वाले तीन दलालों को काबू किया है। यह दलाल ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, परमिट व एनओसी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे थे। इन दलालों को काबू कर टीम ने शिवाजी नगर थाना पुलिस के हवाले किया और उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि परिवहन अथॉरिटी गुरुग्राम में कुछ दलाल सक्रिय हैं। जो क्लर्कों के लिए काम करते हैं और कोई भी काम दलालों के बिना नहीं हो रहा है। जिस पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड कर इन तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान गुरुग्राम निवासी गौरव, सौभन और सुरेश के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरटीए कार्यालय गुरुग्राम में तैनात कर्मचारियों/कम्प्यूटर ऑपरेटर से मिलीभगत करके जिन गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन की फाइल आरसी बनवाने, परमिट, एनओसी व अन्य कार्य के लिये जमा होती थी।

 

वे उनकी लिस्ट लेकर उनसे पैसे लेकर आरटीए कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को देते थे। गुरुग्राम की फाइल के लिए वह 15 सौ रुपए तथा गुरुग्राम से बाहर की फाइल के लिए 29 सौ रुपए लेते थे। टीम ने आरोपियों के कब्जे से कई फाइलें व 40 हजार 500 रुपए बरामद किए। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे पता लगाया जा रहा है कि कौन-कौन कंप्यूटर ऑपरेटर अथवा कर्मचारी इसमें शामिल है और कितने लोगों से यह रकम ले चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ शिवाजी नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static