दीवाली से पहले सोनीपत में CM फ्लाइंग का छापा, लाखों रुपये के अवैध पटाखे बरामद

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 03:42 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोकथाम को लेकर लगाए गए पटाखों पर प्रतिबंध के बीच सोमवार को सोनीपत सीएम फ्लाइंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जगदीशपुर गांव रोड स्थित एक पटाखा गोदाम पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान गोदाम से लाखों रुपये मूल्य के अवैध पटाखे बरामद किए गए। मौके पर सोनीपत फायर विभाग और स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और आवश्यक कागजातों की जांच की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को सूचना मिली थी कि प्रतिबंध के बावजूद यहां अवैध रूप से पटाखों का भंडारण और बिक्री की जा रही है। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में ऐसे पटाखे पाए जो ग्रीन पटाखों की श्रेणी में नहीं आते। बताया जा रहा है कि गोदाम में रखे गए पटाखों की वजन और सूची तैयार की जा रही है, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके।

PunjabKesari

फायर ब्रिगेड अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि यह कार्रवाई सरकारी निर्देशों और एनजीटी (National Green Tribunal) के आदेशों के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि जब्त किए गए पटाखों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी और मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस छापेमारी के बाद जिले में अवैध पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static