अवैध ठेके पर सीएम फ्लाइंग टीम और सीआईडी की रेड, भारी मात्रा में शराब के साथ मालिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 08:27 PM (IST)

रोहतक(दीपक): महम विधानसभा के भैनी महाराजपुर गांव में अवैध शराब के अवैध ठेके पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है। मौके पर आबकारी विभाग के अधिकारी को भी बुलाया गया और ठेके के मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

बता दें कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि एक शख्स भैणी महाराजपुर गांव में शराब का अवैध ठेका चलाकर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग और सीआईडी विभाग की एक संयुक्त टीम गठित की गई और अवैध रूप से चल रहे ठेके पर छापेमारी की गई। जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। जांच के लिए मौके पर आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को भी बुलाया गया। प्रदीप कुमार ने बताया कि रोहतक जिले के हसनगढ़ गांव का रहने वाला रोहित अवैध रूप से शराब का ठेका चला रहा था। जिसकी सूचना पर यह रेड की गई है और काफी मात्रा में शराब बरामद हुई है। जिस पर कार्रवाई करते हुए महम पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कर दी गई है और रोहित को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। 

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static