सीएम फ्लाइंग टीम ने माल सहित 3 ट्रकों को पकड़ा, GST चोरी का हुआ खुलासा,  60 लाख रुपए लगा जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 04:09 PM (IST)

पलवल(गुरुदत्त): सीएम फ्लाइंग टीम ने दिल्ली से मथुरा की ओर जा रहे राजस्थान नंबर के 3 ट्रकों को पकड़ा है। वहीं चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। इन ट्रकों में क्रोकरी और मसालेदार गुटखा सहित अन्य सामान भरा हुआ था। इस दौरान ऑनलाइन ई बिल की जांच की गई तो पता चला कि इनके द्वारा जीएसटी चोरी की जा रही है। जिसके बाद जीएसटी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर 60 लाख रुपए जुर्माना लगाया है।

बता दें कि सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली से मथुरा की तरफ 3 ट्रक गुटखा व पान मसाला लेकर जा रहे हैं। सूचना के बाद टीम मुंडकटी थाने के पास एक ढाबे पर तीनों ट्रकों को पकड़ लिया,लेकिन टीम के आने से पहले ही तीनों ट्रक के चालक और परिचालक वहां से फरार हो गए। टीम के द्वारा तीनो ट्रक के ऑनलाइन ई बिल की जांच की गई तो पता चला कि इनके द्वारा जीएसटी चोरी की जा रही है। जीएसटी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर तीनों ट्रक पर जुर्माना लगाया गया है। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

                           (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static