हिसार के एक अस्पताल में सीएम फ्लाइंग टीम ने की छापेमारी, बिना डिग्री के चल रहा था ब्लड बैंक
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 06:35 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में सीएम फ्लाइंग टीम ने रेड की है। इस दौरान जांच किया गया तो उनके पास किसी भी प्रकार की कोई डिग्री नहीं मिली और अस्पताल में ब्लड बैंक चल रहा था। जिसके बाद मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। मौके पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच में जुट गई।
बता दें कि सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिली कि बिना एमबीबीएस डॉक्टर और बिना डिग्री व प्रशिक्षित स्टाफ के डोनर का ब्लड निकाल जा रहा है। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान एक युवक का ब्लड निकालते हुए स्टॉफ को पकड़ा गया। उनसे पूछताछ की गई तो किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। फिलहाल टीम उनसे पूछताछ में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)