सीएम फ्लाइंग टीम ने डेयरी के दो दुकानों पर की छापेमारी, खाद्य पदार्थों का लिया गया सैंपल
punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 05:51 PM (IST)

नरवाना(गुलशन): शहर में सीएम फ्लाइंग टीम ने डेयरी के दो दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 500 किलो देसी घी,80 किलोग्राम,250 लीटर दूध, रसगुल्ले के 12 सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिली कि मिलावटी मिठाइयां बेची जा रही है। जिसके बाद उप निरीक्षक विजेंदर सिंह एवं खाद्य आपूर्ति एवं ड्रग इंस्पेक्टर डॉ जोगिद्र ने अपनी टीम के साथ मिलकर में मिठाइयों व दूध की डेयरी की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान एक दुकान का लाइसेंस भी नहीं मिला। वहीं मिठाइयों के सैंपल लेकर लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)