हांसी:  गोदामों पर हुई छापेमारी से मचा हड़कंप , 600 क्विंटल गेहूं मिला अधिक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 03:38 PM (IST)

हांसी(संदीप सैनी):  हांसी में मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने गोदामों पर हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया। विभिन्न पांच गोदामों पर देर रात तक छानबीन चलती रही। जांच के दौरान दो फर्मों पर रिकॉर्ड के हिसाब से 600 क्विंटल गेहूं अधिक मिला।  टीम को गोदामों में कई अनियमितताएं नजर आईं। गेहूं खरीद में मार्किट फीस चोरी का अंदेशा जताया जा रहा है।  

जानकारी के अनुसार, यह रेड मुख्य रूप से उन व्यापारियों के खिलाफ की गई जो बिना मार्किट फीस चुकाए गेहूं का भंडारण और खरीद-फरोख्त कर रहे थे। टीम ने मौके से आवश्यक दस्तावेज भी चेक किए हैं और रिकॉर्ड की जांच की गई है। सीएम फ्लाइंग की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में यह छापे मारी की गई। मार्केट कमेटी की टीम भी इस दौरान साथ रही। जींद रोड के समीप और बरवाला बाईपास पर स्थित पांच गोदामों में छापेमारी की गई।


मार्केट कमेटी के सचिव अमित ने बताया कि कुल पांच फ़र्मो की जांच की गई थी जिनमें से तीन की गेहूं सही पाई गई है वह दो प्रमुख पर तीन सौ - तीन सौ क्विंटल गेहूं अधिक पाई गई है। जिस कारण संबंधित फर्मों पर मार्केट कमेटी फीस और जुर्माना लगाया गया है। जांच अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में ऐसी और भी छापेमारियों हो सकती हैं।  अधिकारियों का कहना है कि किसानों को किसी भी किस्म की परेशानी से बचने के लिए अपने माल का हाथों हाथ गेट पास लेना चाहिए। जिन किसानों की गेहूं अभी तक ऑनलाइन नहीं हुई है, उनके बारे में अभी तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static