बहादुरगढ़ में अवैध बार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध बोतलें हुई बरामद
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 08:02 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): बहादुरगढ़ में अवैध बार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध बोतलें बरामद हुई। फिलहाल इस संबंध में एक्साइज एक्ट की धारा 72 सी की उपधाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि सीएम फ्लाइंग को टीम को गुप्त सूचना मिली कि शहर में बिना लाइसेंस का बार चल रहा है,जहां लोग अवैध रूप से शराब पी रहे है। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की। इस दौरान कोई भी लाइसेंस नहीं मिला। वहीं अन्य बार संचालकों में छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)