गेहूं डिपो पर सीएम फ्लाइंग टीम ने की छापेमारी,192 क्विंटल अनाज डिपो से गायब मिला

punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 11:39 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल): जिले के बल्लभगढ़ इलाके में सीएम फ्लाइंग टीम तीन डिपों पर छापेमारी की। इस दौरान 192 क्विंटल गेहूं डिपो से गायब मिला। वहीं इस मौके पर सीएम फ्लाइंग के एसीपी राजेश चेची ने कहा कि अभी जांच प्रक्रिया चल रही है। किसी भी ऐसे डिपो संचालक को नहीं बख्शा जाएगा जो लोगों के हक के राशन को डकार रहे हैं। ऐसे लोग अगली कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग दस्ते ने छापेमारी की। लेकिन उन्हें रिकॉर्ड के अनुसार एक राशन डिपो पर 6 क्विंटल तो दूसरे राशन डिपो पर 10 क्विंटल अनाज मिलना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ वहीं एक दूसरी दुकान पर हरिओम नाम का एक राशन बोर्ड लगा हुआ था पूछने पर दुकान मालिक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद एसीपी राजेश चेची ने बताया कि इस क्रम में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। बाकी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इसमें एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा। वहीँ इस हरिओम नाम की दुकान पर 176 क्विंटल गेहूं गायब मिला है। जिसका वेरिफिकेशन किया जायेगा। कुल मिला कर आज की छापेमारी में तीनों डिपुओं पर गरीब लोगों के हक का 192 क्विंटल गेहूं गयाब मिला।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static