डीजल में पानी की मिलावट मामले ने पकड़ा तूल, सीएम फ्लाइंग टीम को सौंपी गई जांच

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 03:07 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : शहर के डांगरा रोड स्थित स्टैंड परिसर में अड्डा इंचार्ज विनोद कुमार ने आईओसीएल रिफाइनरी द्वारा भेजे गए डीजल में पानी के मिलावट का आरोप लगाया था। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले की जांच अब सीएम फ़्लाइंग टीम करेगी। सीएम फ्लाइंग द्वारा फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर सत्यवान की देखरेख में डीजल से सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। लैब की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

इस बारे में फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि उनके पास सीएम फ़्लाइंग द्वारा सूचना दी गई थी कि टोहाना के बस स्टैंड पर आइओसीएल कंपनी द्वारा डीजल भेजा गया है, जिसमें पानी की मिलावट हो सकती है। इसलिए अब उसकी सैंपलिंग की जा रही है। सैंपल लैब में भेजे जाएंगे जहां से रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि टोहाना अड्डा इंचार्ज विनोद कुमार ने उच्च अधिकारियों को बताया था कि आईओसीएल कंपनी द्वारा भेजे गए 14000 लीटर डीजल में पानी की मिक्सिंग की गई है। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और जांच मुख्यमंत्री उड़न दस्ते को सौंप दी गई है। अब देखना होगा कि इस मामले में सरकार व रोडवेज विभाग क्या एक्शन लेगा या फिर मिलावट खोरी यूं ही जारी रहेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static