CM खट्टर की पंचकूला को मनोहर ''सौगात'', 85 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 11:41 AM (IST)

पंचकूला(उमंग): पंचकूला के सेक्टर 3 में स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम अाज सीएम मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। सीएम ने स्टेडियम से 85 करोड़ 10 लाख रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन कर जिला वासियों को बड़ी सौगात दी। सीएम नो 14 गांव को  एम.सी. क्षेत्र में शामिल कर सीवरेज व्यवस्था का नीव पत्थर रखा। वहीं पंचकूला के 9 गांवों में ट्रीटमेंट प्लांट लगेगें जबकि कोट, टिपरा, बिटना, जलौली में इंटरमिडिएट पंपिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। इन सभी परियोजनाओं को दिसंबर 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

इस मौके पर सीएम खट्टर ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा एमडीसी, सेक्टर 6 पंचकूला में लगभग 539.54 लाख रुपए की राशि से आधुनिक सुविधाओं से बने सामुदायिक केन्द्र का भी उद्घाटन किया। सीएम द्वारा सेक्टर- 17 बनने वाले सामुदायिक केन्द्र की भी अाधार शीला रखी गई, जिसमें बनाने में लगभग 348.50 लाख रुपये की लागत अाएगी। सीएम ने सेक्टर 3 में नवनिर्मित खेल विभाग के निदेशालय भवन का भी लोकार्पण किया। जो 12.90 करोड़ रुपए की राशी खर्च करके तैयार किया गया है। सेक्टर- 2 में 5.18 करोड़ रुपए की राशि से बनने वाले अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण भवन की आधारशिला भी रखी गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static