नौकरियां देने को लेकर बोले CM खट्टर- "एक जज के माथे में गड़बड़ है उसे ठीक करेंगे"
punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 10:06 AM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फिर अपने बयान को लेकर चर्चाओं में हैं। इस बार उनका यह बयान जज को लेकर आया है। बता दें कि भिवानी में एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने मनोहर लाल से पूछा कि आपकी सरकार ने नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन अभी तक उस वादे को पूरा नहीं किया जा सका है।
इस दौरान शख्स ने कहा कि हालांकि, कुछ लोगों को नौकरियां जरूर मिली हैं लेकिन जो आकंड़ा बताया गया था उतनी नौकरी नहीं दी गई हैं। शख्स के इस सवाल पर सीएम खट्टर ने कहा कि जो समस्या है वो हल हो जाएगी, वो एक जज है उसके माथे में कुछ गड़बड़ है, उसे हम ठीक करेंगे। उन्होंने कहा कि पांच हजार में से तीन हजार को तो नौकरियां मिल गई हैं ना और जो बच गए हैं उन्हें भी जल्दी ही करवा देंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
हरियाणा-पंजाब में पानी को लेकर तकरार, कांग्रेस MLA बोले- इस पर कड़ा स्टैंड ले CM, जल्द बुलाई जाए बैठक
