तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर बोले सीएम खट्टर, कहा- दिल्ली पुलिस को बिना बताए की कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 07:33 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : पंजाब पुलिस की ओर से बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के मामले में तीन राज्यों की सियासत में घमासान मचा हुआ है। वहीं कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम मनोहर खट्टर ने मीडिया से रूबरु होते हुए कहा कि चुनावों में आरोप प्रत्यारोप चलते हैं, लेकिन ऐसी बातों का राजनीतिक ईशु नहीं बनाना चाहिए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगर इस तरह से राजनीतिक पार्टियों में बैर बढ़ेगा तो ऐसे ही यह बहुत आगे तक बढ़ जाएगा। सीएम ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है कि क्या बोला है क्या नहीं, लेकिन इस मामले पर चार्जशीट करके कोर्ट पर छोड़ना चाहिए। सीएम ने कहा कि दिल्ली पुलिस को बिना बताए कार्रवाई की। वहीं आखिर में सीएम खट्टर ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static