सीएम खट्टर के जूतों को भी VIP सुरक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 01:04 PM (IST)

पंचकूला(चंद्रशेखर धरणी): भाजपा के प्रदेश कार्यालय के भूमि पूजन समारोह पर आए मुख्यमंत्री खट्टर के जूतों की रखवाली एक कमांडो ने 20 मिनट से अधिक समय तक की। कमांडो ने पूरी मुस्तैदी से साहिब के जूतों को अपनी दोनों टांगों में सुरक्षित रख कर्त्तव्य दिखाया। 

जूतों की सुरक्षा में तैनात कमांडो मुख्यमंत्री के वापस लौटने और जूते पहनने तक पूरे अदब से ऑन ड्यूटी नजर आया। प्रदेश में भले ही आए दिन बेटियों की इज्जत तार-तार हो रही हो लेकिन प्रदेश की पुलिस की जिम्मेदारी सिर्फ साहब के जूतों की देख-रेख करने की ही रह गई है। यह बात हम नहीं कह रहे यह दास्तां तो यह चित्र खुद-ब-खुद बयां कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Related News

static