HaryanaTop 10:आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर सीएम मनोहर ने फहराया तिरंगा, कहा- डबल डिजिट में बढ़ रही हरियाणा की अर्थव्यवस्था,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 05:01 AM (IST)

डेस्क: देश भर में आज धूमधाम से आजादी की 76 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फतेहाबाद की पुलिस लाइन में तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर मुख्यमंत्री ने देश व प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। 20 साल बाद यह दूसरा मौका होगा, जब प्रदेश के मुखिया तिरंगा फहराएंगे। इससे पहले साल 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने भी ध्वजारोहण किया था।
अनदेखी से नाराज फ्रीडम फाइटर का बेटे, सांसद कृष्ण लाल पंवार को सुनाई खरी खोटी
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुंचे फ्रीडम फाइटर के 80 वर्षीय बेटे त्रलोचन सिंह ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। कार्यक्रम में सम्मानित करने पहुंचे मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को उन्होंने खरी-खोटी सुनाई।
ट्रेनिंग के दौरान विनेश फोगाट हुई चोटिल, एशियन गेम्स से नाम लिया वापस
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट एशियन गेम्स से अपना नाम वापस ले लिया है।क्योंकि ट्रेनिंग के दौरान 13 अगस्त को उनके बाएं घुटने में चोट लग गई है। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी का सुझाव दिया है। उनके जगह पर स्टैंडबाई खिलाड़ी अंतिम पंघल चीन के हांग्जो में होने वाले एशियन गेम्स में जाएंगी। विनेश ने यह जानकारी मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।
नूंह हिंसा मामले में बजरंग दल के बिट्टू बजरंगी को सीआईए तावडू ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। एएसपी उषा कुंडू की शिकायत पर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 148,149,332,353,186,395,397,506,25,54,59 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस बिट्टू बजरंगी से पूछताछ करने में जुटी हैं। यह नूंह हिंसा के दौरान भड़काऊ बयान दिया था।
पुलिस ने कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर खेल नगरी भिवानी को दहलाने की साज़िश का पटाक्षेप किया है। पुलिस ने पाँच कुख्यात बदमाशों को हथियारों के ज़ख़ीरे सहित क़ाबू किया है। जिन्हें लॉरेंस के शूटर सचिन भिवानी ने भेजा था।
हरियाणा के नए डीजीपी के लिए शत्रुजीत कपूर का नाम लगभग तय, जल्द ही जारी होगा आधिकारिक लेटर
बीते कई दिनों से हरियाणा में डीजीपी के नाम को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। अब ऐसा लगता है कि लोगों के कयास पर पूर्ण विराम बहुत लग जाएगा। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आईपीएस शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए डीजीपी हो सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान गर्वनर ने परेड का निरीक्षण किया। परेड के दौरान एक छात्र और NCC कैडेट को गर्मी के कारण चक्कर आ गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद अफसरों ने उन्हें संभाला।
दोस्तों के साथ नैनीताल जाना चाहता था बेटा, मां-बाप ने किया मना तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम
आज के आधुनिक और डिजिटल युग में बच्चे अपनी सहनशीलता खोते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पानीपत के गांव मेहराणा से सामने आया, जहां परिवार द्वारा महज दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जा रहे बेटे को रोकने पर तैश में आकर बेटे ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच को निलंबित कर दिया गया है। महिला कोच के निलंबन का आदेश खेल विभाग के निदेशक यशेंन्द्र सिंह ने द्वारा जारी किया गया है।
पूरे देश में आज भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज हिसार में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। जिला स्तरीय समारोह महावीर स्टेडियम में आयोजित किया गया।
सुरजेवाला के विवादित बयान पर ओपी धनखड़ ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- भगवान ने उनकी मति हर ली है
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बाढ़ड़ा विधानसभा में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया। धनखड़ ने संबोधन के दौरान कैथल में दिए सुरजेवाला के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला के बयान से लगता है कि भगवान ने उनके कर्मों को देखते हुए उनकी मति (बुद्धि) हर ली है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)