PM मोदी के जन्मदिन पर CM मनोहर लाल ने सभी प्रदेश और देशवासियों को दी बधाई, की लंबी उम्र की कामना

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 05:03 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पलवल की विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी कार्यक्रम में शामिल होने से पहले फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव दूधोला में पूर्व सरपंच के घर पर पहुंचे। जहां क्षेत्र के विधायक नयनपाल ने तमाम मौजूदा और पूर्व सरपंचों सहित मुख्यमंत्री का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिवस पर सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह वह देश की प्रगति को लेकर काम करते आए हैं, ऐसे ही वह देश के विकास के लिए आगे भी इसी तरह काम करते रहें। वहीं उन्होंने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उन्हें 5 लख रुपए तक के विकास कार्य करवाने की सहूलियत प्रदान की है, जबकि 5 लाख से ज्यादा के विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से काम करवाए जाएंगे। उन्होंने सरपंचों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह अपने गांव का समुचित विकास करवाए और यदि पैसे की कमी पड़ती है तो बीडीपीओ के माध्यम से सरकार को डिमांड भेजें। सीएम ने कहा कि विकास कार्यों के लिए कहीं भी पैसे की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static