सीएम मनोहर लाल की उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक खत्म, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 02:15 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक के बाद सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारियों से कानून व्यवस्था, अवैध हथियार तस्करी, नशा तस्करी, अंत्योदय योजना आदि पर चर्चा की गई है। बैठक में अंतोदय और भ्रष्टाचार को लेकर 2 घंटे चर्चा हुई।
सीएम ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ स्तरीय कमेटी का गठन होगा । जिसमें वित्त आयुक्त, गृह सचिव, सीआईडी प्रमुख आदी सदस्य होंगे। साथ ही, भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की हर महीने ये कमेटी समीक्षा करेगी। वहीं प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए ह्यूमन रिसोर्स विभाग का गठन किया जाएगा । ह्यूमन रिसोर्स में कर्मचारियों की पेंशन, एसीआर, चार्जशीट और तबादले आदि का रिकॉर्ड होगा । इस विभाग का प्रमुख आईएएस अधिकारी चंद्रशेखर खरे को बनाया गया है। वहीं मुखयमंत्री ने बताया कि हरियाणा में मंडल स्तर पर भी विजिलेंस कमेटियां बनाई जाएंगी ।मुख्यमंत्री ने कहा सरकार भ्रष्टचार के खिलाफ सख्ती से काम कर रही हैं लेकिन पूर्व की सरकारों में ऐसा नहीं होता था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति कोविंद ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होने के अवसर पर देशवासियों को दी बधाई

मधुसूदन महाराज: जगन्नाथ जी से जुड़ा ये राज लोगों को बताया नहीं जाता

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा दो जुलाई को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे

जैक्सन ने शपथ ली, अमेरिका के उच्चतम न्यायालय में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश बनीं