50 साल का इंतजार खत्म, इस लाल डोरे इलाके में रहने वाले परिवारों को मिला अपने घर का मालिकाना हक

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 06:05 PM (IST)

सोनीपत: ओल्ड महावीर कॉलोनी के कम्युनिटी सेंटर में रेड लाइन के अंदर रहने वाले लोगों को दुकानों और मकानों के प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट बांटे गए। MLA निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने 300 परिवारों को प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट बांटे, जिससे उनकी ज़मीन का मालिकाना हक पक्का हो गया। 

नगर निगम की तरफ से लगाए गए कैंप में वार्ड 1, 2, 6, 7 और 11 के लोगों को प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट बांटे गए। MLA निखिल मदान ने बताया कि पिछले 50 सालों से रेड लाइन के अंदर रहने वाले लोगों को अपने घरों की रजिस्ट्री का हक नहीं मिला था। अपने घर और दुकान होने के बावजूद वे कागजों पर मालिक नहीं थे। ऐसे करीब 300 परिवारों को प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट बांटे गए, जो सरकार की बहुत तारीफ़ के काबिल पहल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static