Haryana Top 10: सीएम मनोहर लाल का आज करनाल में दो दिवसीय दौरा, जनसंवाद कार्यक्रम में जनता से होंगे रूबरू, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 12:36 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज करनाल में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह वार्ड नंबर-8 और वार्ड नंबर-18 के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता से रूबरू होंगे। इस मौके पर बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। 

एशियन गेम्स के प्रतिभागियों की सूची से बॉक्सर अमित पंघाल का नाम कटा, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

 

 चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए बिना ट्रायल के कुश्ती खिलाड़ियों का नाम  भेजने को लेकर खिलाड़ियों में हुए घमासान के बाद अब बॉक्सिंग खेल में भी विवाद खड़ा हो गया है। स्टार भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल का नाम आगामी एशियन गेम्स में नहीं भेजा गया है। इसका आधार बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बनाए गए मूल्यांकन के नए मापदंड को बताया गया है।  

हरियाणा में हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी, कई जिलों में बाढ़ की आशंका, फतेहाबाद में पति-पत्नी एक साथ बहे 

हरियाणा के यमुनानगर में हथिनी कुंड बैराज के 18 गेट दिए गए,जिससे तबाही मच गई है। वहीं फतेहाबाद में पति-पत्नी एक साथ बह गए। इसके साथ ही अन्य जिलों में पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  

सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवादः राजपूत समाज के लोगों ने 22 गांवों भाजपा की एंट्री पर लगाया बैन 

सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद गहराता चला जा रहा है। प्रतिमा पर जातिसूचक शब्द गुर्जर लिखे जाने से नाराज राजपूत समुदाय के लोगों का गुस्सा अब भाजपा पर फूट रहा है। शनिवार को सुबह चीका में राजपूत समाज ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका।  

विनेश-बजरंग को मिली राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल में मिली छूट के खिलाफ दायर अर्जी की खारिज 

 एशियाई गेम्स के ट्रायल से पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को दी गई छूट के खिलाफ पहलवान अंतिम और सुजीत की ओर से याचिका दायर की गई थी। इसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।  

बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर पावर हाउस में जड़ा ताला 

जिले के तीन गांवों के साथ-साथ क्रशर जोन में कई दिनों से बिजली सप्लाई बाधित होने पर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। वहीं ग्रामीणों के अलावा क्रशर संचालकों ने गांव खेड़ी बत्तर के पावर हाउस पहुंचकर कर्मचारियों को बाहर निकालते हुए गेट पर ताला जड़ दिया।  

घर में अकेली देखकर व्यक्ति ने महिला को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

नूंह सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में महिला को अकेली देख घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आए हैं। जिसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई वारदात की सूचना डायल 112 पुलिस को दी।  

दक्षिण कोरिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद के छोरे ने जीता गोल्ड, गांव में हुआ भव्य स्वागत 

हाल ही में दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित ISSF जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप - 2023  में 90 भारतीय निशानेबाज़ ने हिस्सा लिया। जहां फरीदाबाद के गांव दयालपुर के रहने वाले शुभम बीसला ने शूटिंग एयर पिस्टल 10 मीटर में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन किया है।  

दुष्कर्म के आरोपी ने महिला गवाह को जान से मारने की दी धमकी, 80 हजार रुपए फिरौती भी मांगी गई 

 दुष्कर्म के मामले में रोहतक के जेल में बेंद एक आरोपी ने महिला गवाह से 80 हजार रुपए फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी भी दी। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।  

कार की सर्विस करवाकर घर जा रहा था व्यक्ति, अचानक हुआ ये बड़ा हादसा ,बाल-बाल बची जान 

हरियाणा के फरीदाबाद में बाटा मेट्रो स्टेशन के नीचे आज अचानक एक कार में आग लग गई। कार चालक को जैसे ही कार से धुआं उठता हुआ दिखाई तो तुरंत कार को रोक कर कार से बाहर निकल गया।   

बारिश फिर लाई आफत: सिरसा में घग्गर पर बना बांध टूटा, आधा दर्जन गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा 

हरियाणा में घग्गर नदी ने तबाही मचा दी है। सिरसा में घग्गर के कारण कई गांवों के खेत पानी में डूब चुके हैं। मल्लेवाला गांव में बांध टूटने की सूचना मिलने पर सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और गांव वालों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया।  

          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static