पाकिस्तान की फायरिंग में हरियाणा का लाल शहीद, Poonch में थी पोस्टिंग, आज होगा अंतिम संस्कार
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 08:36 AM (IST)

पलवल : भारतीय सेनाओं की ओर से बुधवार तड़के पाकिस्तान तथा पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया गया है। पाकिस्तान की तरफ से बुधवार सुबह से ही गोलीबारी की जा रही थी। जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में हरियाणा का एक जवान शहीद हो गया है।
जानकारी के अनुसार पलवल के रहने वाले लांस नायक दिनेश (32) की पोस्टिंग इन दिनों पुंछ में थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक ने फायर करना शुरू किया तो दिनेश अपने कुछ साथियों के साथ जवाबी फायरिंग करने लगे। तभी पाक की तरफ से एक बम उनके सामने गिरा, जिसमें ब्लास्ट होते ही दिनेश और उनके 4 साथी बुरी तरह घायल हो गए। बाद में अस्पताल में दिनेश की मौत हो गई। सेना की तरफ से सुबह ही परिवार को इस घटना के बारे में बता दिया गया था। आज शहीद की पार्थिव देह को पलवल के मोहम्मदपुर गांव में लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि दिनेश 2014 में आर्मी में भर्ती हुए थे। इन दिनों वह जम्मू के पुंछ में थे। शहीद दिनेश शादीशुदा थे। उनकी पत्नी सीमा वकील हैं। उनके 2 बच्चे हैं। सीमा प्रेग्नेंट भी हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)