CM खट्टर का जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ा एक्शन, स्पोर्ट्स ऑफिसर को किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 02:29 PM (IST)

हांसी(संदीप सैनी): आज हिसार में हांसी के गांव ढाणा में मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम ने जन संवाद कार्यक्रम में  जिला खेल अधिकारी के नहीं पहुंचने पर उन्हें  सस्पेंड करने के आदेश दिए ।  गौर रहे कि इससे पहले गांव थूराना में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं।

यहां मुख्यमंत्री ने गांव में 14 करोड़ की लागत से जल घर बनाने, कच्ची फिरनी बनाने और 1.8 करोड़ से गर्ल्स गवर्नमेंट स्कूल में हॉल और कमरा बनाने की मंजूरी दी। वहीं मनोहर लाल खट्टर ने गांव में छोटी अनाज मंडी बनाने को मंजूरी दी। जिस पर पंचायत ने 12 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को आदेश दिए गए एस्टीमेट बनाकर काम शुरू कराया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static