जींद में TGT अध्यापक सस्पेंड, इस वजह से की गई बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 05:07 PM (IST)

जींद : जींद जिले में एक टीजीटी टीचर पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जींद की डिफेंस कॉलोनी में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के टीजीटी अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। जिसके लिए प्राइमरी एजूकेशन के डायरेक्टर ने सस्पेंशन का आदेश जारी किया। जारी किए गए आदेश में टीचर अशोक कुमार का मुख्यालय रेवाड़ी के DEEO कार्यालय तय किया गया है।
जानकारी के मुताबिक टीचर पर प्राचार्य के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगे थे। जिसमें टीचर अशोक कुमार के खिलाफ शिकायत दी गई। शिकायत के बाद कमेटी का गठन किया गया और कमेटी की जांच में टीचर को गलत ठहराया गया। इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई, वहां से अशोक कुमार को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)